Coronavirus: Ravichandran Ashwin ने सुनाया दिल दहलाने वाला किस्सा, कहा- वैक्सीन ने बचाई पिता की जान
Zee News
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी अपने परिवार पर आए कोरोना के संकट के ऊपर अब खुलकर बात की है.
नई दिल्ली: भारत इस वक्त कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित है. भारत में पिछले कई दिनों से रोज कोरोना के 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इतना ही नहीं देश में रोज हजारों लोग इसके चलते अपनी जानभी गंवा रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी अपने परिवार पर आए कोरोना के संकट के ऊपर अब खुलकर बात की है. बता दें कि आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) को बीच में ही छोड़ दिया था. अश्विन ने ये फैसला अपने परिवार का साथ देने के लिए ही लिया था. अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा, 'मैं आईपीएल खेल रहा था इसलिए मेरी पत्नी और मेरे माता-पिता ने मुझे बताया नहीं कि घर के ये हालात हैं. मेरे बच्चों को 3-4 दिनों तक तेज बुखार आया था. मेरी पत्नी ने मुझसे कहा कि उसे पता नहीं है कि अब उसे क्या करना है क्योंकि उसने दवाएं दी थीं लेकिन फिर भी बुखार कम नहीं हुआ था.'More Related News