Coronavirus Pandemic: Shoaib Akhtar ने भारतीय की सलामती की मांगी दुआएं
Zee News
Coronavirus in India: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में वो भारत के साथ हैं और ग्लोबल सपोर्ट (Global support) की गुजारिश करते हैं
नई दिल्ली: भारत (India) इस वक्त कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ जंग लड़ रहा है. देशभर में कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में लगातार इजाफा हुआ है. हालात बिगड़ते जा रहे हैं, अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है. Prayers with people of India. I hope things come in control soon & their government is able to handle the crisis better. We are all in it together. India is really struggling with Covid-19. Global support needed. Health care system is crashing. Its a Pandemic, we are all in it together. Must become each other's support. Full video: इस मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भारत के लोगों के लिए दुआएं मांगी हैं. उन्होंने अपनी सरकार से अपील की है कि भारत को ऑक्सीजन की सप्लाई कराने में मदद करें, साथ ही उन्होंने अपने मुल्क के लोगों से भी भारत के लिए दुआएं करने को कहा है. — Shoaib Akhtar (@shoaib100mph)More Related News