Coronavirus Pandemic: बड़ी चिंता... स्कूल खोलने वाले ज़्यादातर राज्यों में बच्चों में बढ़ रहे कोरोना केस
NDTV India
चिंता की बात यह है कि इनमें से ज्यादातर राज्यों में 17 साल तक की उम्र के बच्चों में जुलाई माह की तुलना में अगस्त में कोविड-19 केसों की संख्या बढ़ी है. पंजाब इस सूची में सबसे ऊपर है. राज्य में 2 अगस्त से स्कूलों को फिर से खोला गया है. जुलाई माह में यह 17 साल तक के बच्चों में केसों का प्रतिशत 6.5% या जो अगस्त में बढ़कर 16.1% (Growth %: 9.6) हो गया है.
देश में कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही कई राज्यों ने स्कूल खोल दिए हैं. इन राज्यों में पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल हैं लेकिन चिंता की बात यह है कि इनमें से ज्यादातर राज्यों में 17 साल तक की उम्र के बच्चों में जुलाई माह की तुलना में अगस्त में कोविड-19 केसों की संख्या बढ़ी है. पंजाब इस सूची में सबसे ऊपर है. राज्य में 2 अगस्त से स्कूलों को फिर से खोला गया है. जुलाई माह में यह 17 साल तक के बच्चों में केसों का प्रतिशत 6.5% या जो अगस्त में बढ़कर 16.1% (Growth %: 9.6) हो गया है. बिहार राज्य में भी 17 साल के बच्चों में जुलाई की तुलना में अगस्त में केस 5.3% बढ़े हैं. मध्य प्रदेश में केसों में वृद्धि का यह प्रतिशत 2.9, गुजरात में 2.5 और छत्तीसगढ़ में 2.3 प्रतिशत है.More Related News