
Coronavirus News in Delhi: दिल्ली में कोरोना ड्यूटी पर लगा अधिकारी गिरफ्तार, रेड के दौरान टॉयलेट में फ्लश किए उगाही के पैसे
ABP News
Coronavirus News in Delhi: कोविड अधिकारी की शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्रांच ने एक होटल में रेड मारकर रिश्वत लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. इस दौरान उसने पैसे को टॉयलेट में फ्लश कर दिया.
Coronavirus News in Delhi: दिल्ली की एन्टी करप्शन ब्रांच ने एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट रैंक के कोविड अधिकारी और एक सिविल डिफेंस कर्मी को 50 हजार रुपये की उगाही करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन ब्रांच ने शिकायत मिलने के बाद दक्षिण दिल्ली के एक होटल में टीम बनाकर उस वक़्त रेड की जब ये उगाही के पैसे लेने के लिए पहुंचा था और दोनों को रिश्वत के पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया. एन्टी करप्शन ब्रांच के मुताबिक कोविड अधिकारी रविन्द्र मेहरा पीतमपुरा में केशव महाविद्यालय में बतौर सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट के पद पर काम करता है. फिलहाल डीडीएमए ने इसकी कोविड 19 में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के पावर देते हुए एनफोर्समेंट इंचार्ज के पद पर ड्यूटी लगाई हुई थी.आरोप है कि इसने लाजपत नगर के कई स्पा मालिकों को धमकाना शुरू कर दिया और सबसे 1 लाख रुपये हर महीने की डिमांड रखी. लाजपत नगर के 'सूत्र स्पा' के मालिक ने इसकी शिकायत एन्टी करप्शन ब्रांच में की.More Related News