
Coronavirus New Cases: कोरोना वायरस के मामलों में 90 फीसदी से ज्यादा का उछाल, 24 घंटे में 2183 नए केस आए सामने
ABP News
कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2183 नए मामले सामने आए हैं.
देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2183 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 1985 मरीज ठीक भी हुए हैं. देश में अब तक 4, 25, 10, 773 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. एक्टिव केस की बात करें तो देश में ये 11,542 है. रिकवरी रेट 98.76 फीसदी है. प्रतिदिन पॉजिटिवटी दर .83 फीसदी है.
इससे पहले रविवार को भारत में कोविड-19 के 1,150 नए मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
More Related News