Coronavirus Kerala: देश में प्रति मिलियन प्रति सप्ताह सबसे ज्यादा मौत केरल में दर्ज, पढ़ें आंकड़े
ABP News
केरल गए केंद्रीय दल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है और संक्रमण का पता लगाने वाली जांच में भी कमी देखने को मिली है. लोग कोरोना उपयुक्त आचरण को लेकर बेपरवाह हैं.
Coronavirus Kerala: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस अब दक्षिण राज्य केरल से सामने आ रहे हैं. भारत में रोजाना दर्ज होने वाले कुल मामलों में 50 फीसदी हिस्सा केरल का है. आंकड़ों के मुताबिक देश में प्रति मिलियन प्रति सप्ताह सबसे ज्यादा मौत केरल में रिपोर्ट हो रही है. इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है. 25 और 31 जुलाई के बीच केरल ने प्रति सप्ताह प्रति मिलियन 24 मौतों की सूचना दी, जबकि महाराष्ट्र प्रति सप्ताह 12 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं, ओडिशा में प्रति सप्ताह प्रति मिलियन 9 मौतें हुईं. बड़ी बात यह है कि भारत का औसत प्रति सप्ताह लगभग 2 मौतें प्रति मिलियन है. 15 मई को केरल में सीएफआर दर 0.3 फीसदी थी और यह 31 जुलाई तक बढ़कर 0.49 फीसदी हो गई. मामलों में केरल की सात दिन की औसत दैनिक वृद्धि दर 0.61 फीसदी है, जबकि भारत की 0.13% है.More Related News