Coronavirus Infection: कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ा, पिछले एक हफ्ते में रोजाना इतने केस आए सामने
ABP News
Coronavirus Infection in India: कोरोना महामारी का खतरा एक बार फिर बढ़ रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.43 फीसदी है.
दुनियाभर में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग अभी भी जारी है. भारत में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. मामलों में करीब 15 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2380 नए मामले सामने आए. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 13,433 तक पहुंच गई. 11 अप्रैल से कोरोना संक्रमण का आंकड़ा फिर से ऊपर की ओर बढ़ रहा है.
राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 187.07 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. वहीं रिकवरी रेट 98.76 फीसदी है. कोरोना की तीसरी लहर के बाद स्कूलों के फिर से खुलने के बाद कई बच्चों और शिक्षकों में कोरोना के लक्षण देखने को मिले हैं. इससे स्कूल प्रशासन के साथ-साथ अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली और आसपास के शहरों में बच्चों में कोरोना संक्रमण के केस मिल रहे हैं.