Coronavirus India Updates : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,317 मामले, 318 मौतें, इतने लोग ओमिक्रोन से बीमार
ABP News
Corona Cases In India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित अब तक 90 मरीजों को ठीक होने के बाद अपने घर भेज दिया गया है.
Coronavirus India Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,317 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये कल के आकंड़े की तुलना में कम हैं. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 318 लोगों की मौत हो गई जबकी 6,906 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. सक्रिय मामलों (Active Cases) की बात करें तो पूरे देश में अभी 78,190 एक्टिव मरीज हैं, यह आंकड़ा पिछले 575 दिनों में सबसे कम है.
वहीं दूसरी तरफ देश में ओमिक्रोन वेरिएंट का खतरा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. इस स्ट्रेन के संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि यह हर दिन किसी न किसी राज्य से पांव पसारती जा रही है. अब तक भारत में ओमिक्रोन के 213 मामले सामने आ चुके हैं. कुल 213 मामलों में से दो प्रमुख शहर दिल्ली और महाराष्ट्र में क्रमशः 57 और 54 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 90 मरीजों को ठीक होने के बाद अपने घर भेज दिया गया है. इसके अलावा तेलंगाना में ओमिक्रोन के 24 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं कर्नाटक में 19 लोग के ओमिक्रोन का शिकार होने की बात कही गई है.