
Coronavirus India Updates: पश्चिम बंगाल में कोविड संक्रमित 156 मरीजों की मौत
NDTV India
Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक करीब तीन लाख लोगों की जान गई
Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 16 करोड़ 66 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 34 लाख 53 हजार से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. दुनिया में छह करोड़ एक लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और 10 करोड़ 30 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या दो करोड़ 65 लाख से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,65,30,132 हो गई है. रविवार को समाप्त 24 घंटों (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 2,40,842 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 3,55,102 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 3,741 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक 2.34 करोड़ से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 2.99 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 28 लाख 5 हजार से अधिक है. पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 से 156 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,364 हो गई जबकि संक्रमण के 18,422 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की तादाद 12,67,090 तक पहुंच गई है.More Related News