![Coronavirus India Updates: देश में 36,18,458 उपचाराधीन मरीज, संक्रमण दर 16.98 प्रतिशत : सरकार](https://c.ndtvimg.com/2021-05/03poupso_coronavirus-india-afp-may_650x400_11_May_21.jpg)
Coronavirus India Updates: देश में 36,18,458 उपचाराधीन मरीज, संक्रमण दर 16.98 प्रतिशत : सरकार
NDTV India
Coronavirus India Updates :कोविड-19 से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है.मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 4077 मरीजों की मौत हो गयी. इनमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 960 और कर्नाटक में 349 मरीजों की मौत हो गयी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 36,18,458 रह गयी है और संक्रमण दर भी 16.98 प्रतिशत हो गयी है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 14.66 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि 74.69 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज 10 राज्यों में हैं. इनमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ हैं. संक्रमण दर भी तीन मई को 24.47 प्रतिशत थी, जो 16 मई को घटकर 16.98 प्रतिशत हो गयी. देश में पिछले 24 घंटे में 3,62,437 मरीजों के ठीक हो जाने से अब तक 2,07,95,335 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.More Related News