
Coronavirus India Updates: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 573 नए मामले सामने आए
NDTV India
Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक करीब तीन लाख 79 हजार से अधिक लोगों की जान गई
Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 17 करोड़ 66 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 38 लाख 22 हजार से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. दुनिया में पांच करोड़ 80 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और 11 करोड़ 47 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले अब घट रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या दो करोड़ 95 लाख 70 हजार से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,96,33,105 हो गई है. बुधवार को समाप्त 24 घंटों (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 62,224 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 1,07,628 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 2,542 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक 2.83 करोड़ से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 3.79 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 8 लाख 65 हजार से अधिक है. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 573 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में अभी तक कुल 9,88,745 लोग इससे संक्रमित हुए हैं.More Related News