
Coronavirus India LIVE Updates: महाराष्ट्र में कोरोना के 62194 नए मामले, 853 मरीजों की मौत
NDTV India
मशहूर टीका विशेषज्ञ गगनदीप कांग (Gagandeep Kang) ने कहा है कि कोरोना मामलों में मौजूदा वृद्धि मई के मध्य से आखिर तक नीचे आ सकती है. कांग ने कहा कि कोरोनावायरस मामलों में एक या दो और उछाल आ सकती हैं लेकिन शायद यह वर्तमान दौर जैसा बुरा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह उन क्षेत्रों में जा रहा है, जहां वह पिछले साल नहीं पहुंचा यानी मध्य वर्ग को अपना शिकार बना रहा है.
भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. अभी तक 15.52 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 32.41 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) के कुछ राज्यों में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. वहीं देश में टीकाकरण भी जारी है. मशहूर टीका विशेषज्ञ गगनदीप कांग (Gagandeep Kang) ने कहा है कि कोरोना मामलों में मौजूदा वृद्धि मई के मध्य से आखिर तक नीचे आ सकती है. कांग ने कहा कि कोरोनावायरस मामलों में एक या दो और उछाल आ सकती हैं लेकिन शायद यह वर्तमान दौर जैसा बुरा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह उन क्षेत्रों में जा रहा है, जहां वह पिछले साल नहीं पहुंचा यानी मध्य वर्ग को अपना शिकार बना रहा है. महामारी ग्रामीण क्षेत्रों में अपने पैर पसार रही है लेकिन वायरस के जारी रहने के आसार कम हैं. टीके के बारे में डर दूर करते हुए कांग ने कहा कि वैक्सीन प्रभावी हैं और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की जरूरत है.More Related News