
Coronavirus in Uttarakhand: सांसद अनिल बलूनी ने दिए 50 लाख रुपये, खरीदे जाएंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
ABP News
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी मे सांसद निधि से 50 लाख रुपये दिए हैं. उन्होंने ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर खरीदने के लिए ये राशि दी है.
देहरादून. देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल चुका है. रोजाना यहां कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कोरोना महामारी को लेकर तीरथ सरकार के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गयी है. राज्य में तमाम जीवन रक्षक चिकित्सीय उपकरणों, दवाइयों से लेकर ऑक्सीजन तक की अनुपलब्धता ने सरकार की पेशानी पर बल डाल दिए हैं. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद के लिए सांसद निधि से दिए 50 लाख रुपए दिए हैं. उन्होंने चिट्ठी भेजकर नोडल अधिकारी और पौड़ी के कलेक्टर विजय जोगदंडे को इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करने को कहा है. बलूनी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से वार्ता कर केंद्र से हर संभव मदद देने के साथ ही अपने व्यक्तिगत संबंधों के माध्यम से प्रदेश की मदद का भरोसा दिलाया है.More Related News