Coronavirus in Uttarakhand: उत्तराखंड में 1 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, अब इस समय खुलेंगी जरूरी सेवाओं की दुकानें
ABP News
उत्तराखंड सरकार ने राज्य में कोरोना कर्फ्यू को लेकर अहम फैसला किया है. सरकार ने 1 जून तक राज्य में जारी कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया है.
देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. पहाड़ी राज्य में अब 1 जून तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. इससे पहले 25 मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया था. दरअसल, बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है. हालांकि, इसके बावजूद सरकार अभी ढील देने के मूड में नहीं है. कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया. कैबिनेट मिनिस्टर और राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया, "कोविड कर्फ्यू को 1 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. जरूरी सेवाएं की दुकानें सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक खुली रहेंगी." उन्होंने ये भी बताया कि 28 मई यानी शुक्रवार को एक निश्चित समय के लिए लोग जरूरी सामान की खरीद के लिए यात्रा कर सकेंगे.More Related News