![Coronavirus in Uttarakhand: उत्तराखंड के सीएम बोले- कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/08/9b58e023313fdcb265df729a8d9323b4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Coronavirus in Uttarakhand: उत्तराखंड के सीएम बोले- कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए तैयार
ABP News
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सरकार कोरोना की तीसरी लहर के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.
देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दावा किया है कि सरकार कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए तैयार है. सीएम ने कहा की तीसरी लहर में हमारे पास पर्याप्त संसाधन होंगे. साथ ही हम कोरोना से लड़ने के लिए अपने आप में सक्षम भी होंगे. उन्होंने कहा, "कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार पूरी तरह से तैयार है. अभी से इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं." कोरोना ग्रस्त मरीजों के बच्चों और परिजनों के लिए अस्पतालों के आसपास के होटल और संस्थानों में उनके ठहरने की व्यवस्था की जायेगी. जिसके लिए जिलों के डीएम को निर्देशित किया गया है.More Related News