
Coronavirus in UP: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 5 नए केस, एक मरीज की हुई मौत
ABP News
UP Coronavirus: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. एक मरीज की मौत (Death) हुई है. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 91 है.
Coronavirus Cases in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमती हुई नजर आ रही है. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 8 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या अब 100 से नीचे आ गई है. फिलहाल, यूपी में एक्टिव मामलों की संख्या 91 है.
सामने आए थे 7 नए केस बता दें कि, इससे पहले बृहस्पतिवार को यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 17 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी भी दी गई थी. कोरोना के राजधानी लखनऊ में 2, मेरठ और कानपुर में एक-एक, ललितपुर में 2 और कानपुर देहात में भी एक मरीज मिला था. बृहस्पतिवार को एक्टिव मामलों की संख्या 95 थी. इनमें से 80 लोग होम आइसोलेशन में थे.