
Coronavirus in UP: सीएम योगी ने संभाला मोर्चा, कोविड व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए इन तीन जिलों का करेंगे दौरा
ABP News
सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए तीन जिलों का दौरा करेंगे. योगी थोड़ी देर में अलीगढ़ के लिए रवाना होंगे. इसके बाद वो मथुरा और आगरा का दौरा करेंगे.
लखनऊ. यूपी में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. कोविड के चलते व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए योगी आज तीन जिलों का दौरा करेंगे. सीएम योगी आज अलीगढ़, आगरा और मथुरा का जायजा लेंगे. बता दें कि योगी इससे पहले बरेली, गोरखपुर, मुरदाबाद, अयोध्या और वाराणसी का दौरा कर चुके हैं. पहले अलीगढ़ जाएंगे योगीयोगी सुबह 9 बजे अपने सरकारी आवास से अलीगढ़ के लिए निकलेंगे. अलीगढ़ के बाद वो मथुरा जाएंगे. इसके बाद वो आगरा जाएंगे. मथुरा में कोविड की समीक्षा बैठक के साथ ही वो गांव में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के साथ बातचीत करेंगे और फिर अलीगढ़ के लिए रवाना होंगे. इसके बाद सीएम लखनऊ लौटेंगे.More Related News