Coronavirus In UP: सामने आए 8737 नए केस, 24 घंटों में 255 मरीजों की हुई मौत
ABP News
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 255 मरीजों की मौत हो गई है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 8737 नए मामले सामने आए है. कोरोना की वजह से प्रदेश में अब तक 18072 मरीजों की मौत हो चुकी है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरेना संक्रमण की चपेट में आने से 255 लोगों की मौत हो गई है. इसी अवधि में 8737 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 से 255 लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,072 हो गई है. मेरठ में हुई सबसे ज्यादा लोगों की मौत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 20 मौतें मेरठ में हुई हैं. इसके अलावा लखनऊ में 19, कानपुर नगर में 12, सहारनपुर में 11 और आगरा में 10 कोविड-19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा 502 नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं. इसके अलावा मेरठ में 453, सहारनपुर में 374, गौतम बुद्ध नगर में 345 और मुजफ्फरनगर में 337 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है.More Related News