![Coronavirus in UP: सबसे ज्यादा युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा कोरोना, मृतकों में बुजुर्गों की संख्या अधिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/141a250be3d6efd904787e1c7e455ff4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Coronavirus in UP: सबसे ज्यादा युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा कोरोना, मृतकों में बुजुर्गों की संख्या अधिक
ABP News
यूपी में कोरोना से सबसे ज्यादा मरने ज्यादातर लोग 60 साल की उम्र के हैं. वहीं, संक्रमितों में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की है. बता दें कि मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 26,043 नए मामले सामने आए.
लखनऊ. यूपी में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 26,043 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 306 लोगों की मौत भी हो गई. प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 15,45,212 हो गई है. वहीं, मृतकों की संख्या 16,043 हो गई. एक रिसर्च के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना महामारी ने बीते एक साल में सबसे ज्यादा युवाओं को अपनी चपेट में लिया है. आधे से ज्यादा संक्रमितों में युवा वर्ग शामिल है. हालांकि, मृतकों में 50 साल से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, कोरोना ने बड़ी संख्या में बच्चों को भी अपना निशाना बनाया. मृतकों में 80 बच्चे ऐसे हैं जिनकी उम्र 10 साल से भी कम थी. आंकड़ें इस धारणा के विपरीत है कि स्वस्थ युवा वायरस से कम जोखिम में हैं.More Related News