
Coronavirus in UP: कोरोना की तीसरी लहर से पहले तैयारी तेज, जालौन में शुरू हुए दो ऑक्सीजन प्लांट
ABP News
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले तैयारी तेज कर दी गई हैं. जालौन में दो ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. तीन प्लांट पर अभी काम चल रहा है.
Coronavirus Third Wave: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए यूपी सरकार चौकस है. सरकार की ओर से इसकी तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गया है. जालौन में भी कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई है. जालौन में पांच ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति मिली थी, जिसमें से दो प्लांट की शुरुआत हो चुकी है. अब बाकी तीन ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य जल्द शुरू करा दिया जाएगा. इसके अलावा जिले में आईसीयू बेड की संख्या भी बढ़ाई गई हैं. जिला अधिकारी (डीएम) प्रियंका निरंजन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.More Related News