![Coronavirus in Punjab: राज्य में 8 हजार से ज्यादा नये मामले, 180 और मरीजों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/74c10171d37768025f045359579ebe02_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Coronavirus in Punjab: राज्य में 8 हजार से ज्यादा नये मामले, 180 और मरीजों की मौत
ABP News
पंजाब में कोरोना संक्रमण की रफ्तार मामूली रूप से कम हुई है. वहीं, शुक्रवार को 8 हजार से ज्यादा नये मामले दर्ज किये गये. बीते 24 घंटे में 180 लोगों ने अपनी जान गंवाई.
चंडीगढ़: पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,068 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,83,984 हो गई जबकि 180 और मरीजों की संक्रमण के चलते मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 11,477 हो गई. यह जानकारी एक मेडिकल बुलेटिन से मिली. 421 गंभीर मरीज वेंटिलेटर परMore Related News