
Coronavirus in kids: कोरोना की दूसरी लहर में बच्चे हो रहे हैं ज्यादा संक्रमित, ऐसे रखें उन्हें सुरक्षित
Zee News
कोरोना वायरस की दूसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक नजर आ रही है. बड़ी संख्या में रोजाना बच्चे इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में बच्चों में दिखने वाले किन संकेतों और लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, इस बारे में यहां जानें.
नई दिल्ली: पिछले साल जब कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) सामने आयी थी उस वक्त यह कहा जा रहा था कि यह बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं है और उस दौरान ज्यादा बच्चे संक्रमित हुए भी नहीं थे. लेकिन कोरोना की इस दूसरी लहर में (Second wave of covid-19) वायरस का नया वेरिएंट B.1.1.7 और B.1.617 बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक है () और इस दूसरी लहर में बड़ी संख्या में बच्चे भी कोरोना वायरस से संक्रमित होते दिख रहे हैं. ऐसे में पैरंट्स का चिंतित होना लाजिमी है. नवी मुंबई के फोर्टिस हॉस्पिटल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सुभाष राव कहते हैं, 'कोरोना की दूसरी लहर में बिल्कुल उल्टा ट्रेंड (Reverse trend) देखने को मिल रहा है. पिछली साल जहां ज्यादातर बच्चे एसिम्प्टोमैटिक थे यानी उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे. वहीं, इस साल कोरोना की दूसरी लहर में बच्चों में पहले लक्षण दिख रहे हैं और बच्चों से वयस्कों में इंफेक्शन फैल रहा है.' लिहाजा बच्चों में अगर ये लक्षण दिखें तो इन्हें नजरअंदाज न करें: -बुखार -सर्दी-जुकाम -सूखी खांसी -लूज मोशन -उल्टी आना -भूख न लगना -सही से खाना न खाना -थकान महसूस होना -शरीर पर रैशेज (चकत्ते) दिखना -सांस लेने में दिक्कत महसूस होनाMore Related News