
Coronavirus in Jharkhand: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ये है राहत की खबर, जानें- कितने लोगों को लगा टीका
ABP News
Jharkhand Coronavirus Update: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है. इस बीच राहत की बात ये है कि, राज्य में एक करोड़ से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं.
Jharkhand Corona Vaccination: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट को लेकर झारखंड में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. लेकिन, इस बीच राहत की बात ये है कि, राज्य में एक करोड़ से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. झारखंड में कोविड टीकाकरण (Corona Vaccination) को रफ्तार देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखा था. पत्र में कहा गया है कि आगामी 15 जनवरी तक राज्य में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जाए. लगातार बढ़ रहे हैं केस बता दें कि, झारखंड (Jharkhand) में कोरोना संक्रमण के बढ़ते लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 20 दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 59.78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सोमवार को राज्य में कुल 32 संक्रमित पाए गए, जबकि इसके पहले प्रतिदिन औसतन 20 से भी कम संक्रमित मिल रहे थे. संक्रमित मरीजों में से किसी के अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चिकित्सकों ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
क्या कहते हैं आकड़ेआंकड़े बताते हैं कि नवंबर के अंत तक राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 98 थी. 20 दिसंबर को ये संख्या 159 हो गई है. रांची शहर में तो पिछले 20 दिनों में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई है. नवंबर के अंत में यहां कोविड संक्रमितों की संख्या मात्र 33 थी, लेकिन 20 दिसंबर को रांची शहर में 76 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.