
Coronavirus in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में कोरोना के कारण पिछले 24 घंटों में 29 मरीजों की मौत, सामने आए 1,801 नए मामले
ABP News
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के बढ़ते मामले और उससे होती मौतों का सिलसिला जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 1,801 नए मामले दर्ज किए गए और 29 लोगों की मौत हुई. देशभर में अभी तक कुल 2 करोड़ 85 लाख 72 हजार 359 मामले सामने आए हैं. वहीं 3 लाख 40 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.
श्रीनगरः देशभर में कोरोना वायरस की रफ्तार भले ही कम हो गई हो, लेकिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दुनियाभर में भारत कोरोना संक्रमितों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. अभी तक देशभर में कुल 2 करोड़ 85 लाख 72 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते मामले और उससे होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है. सामने आए 1,801 नए मामलेMore Related News