
Coronavirus in india: देश में कोरोना के 36 लाख 18 हजार 458 एक्टिव केस, संक्रमण दर 16.98 फीसदी
ABP News
देश में पिछले 24 घंटे में 3,62,437 मरीजों के ठीक हो जाने से अब तक 2,07,95,335 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,11,170 मामले आए.
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में कोविड-19 के अंडर ट्रीटमेंट मरीजों की संख्या घटकर 36,18,458 रह गयी है और संक्रमण दर भी 16.98 प्रतिशत हो गयी है. देश में अंडर ट्रीटमेंट मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 14.66 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि 74.69 प्रतिशत अंडर ट्रीटमेंट मरीज 10 राज्यों में हैं. इनमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ हैं. संक्रमण दर भी तीन मई को 24.47 प्रतिशत थी, जो 16 मई को घटकर 16.98 प्रतिशत हो गई.More Related News