![Coronavirus in India: देश के 37 जिलों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, 44 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/21efceb618c1efbdfbcc12c905692f1b_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Coronavirus in India: देश के 37 जिलों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, 44 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा
ABP News
Coronavirus in India: देश के नौ राज्यों में 37 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा चार राज्यों में कोरोना का आर वैल्यू (रिप्रोडक्शन नंबर) बढ़ रहा है.
Coronavirus in India: भारत में कोरोना के केस में भले ही कमी आ रही हो लेकिन अभी भी कुछ राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. 9 राज्यों में 37 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं 44 जिले ऐसे हैं जहां केस पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है. इसके अलावा चार राज्य ऐसे हैं, जहां रिप्रोडक्शन नंबर भी बढ़ रहे हैं. कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है लेकिन अभी कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है. देश में अभी भी हर दिन 25 हज़ार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैंं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 9 राज्यों में 37 जिले ऐसे हैं जहां हर दिन कोरोना संक्रमण मामले सामने आ रहे हैं और बढ़ रहे हैं. ये राज्य केरल, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मेघालय और मिज़ोरम हैं. इसमें सबसे ज्यादा केस केरल के 11 जिलों में हैं.More Related News