![Coronavirus In India:क्या कोरोना के ट्रिपल म्यूटेंट ने दे दी है 'दस्तक'?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/20/809731-covid-19-india.gif)
Coronavirus In India:क्या कोरोना के ट्रिपल म्यूटेंट ने दे दी है 'दस्तक'?
Zee News
बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के बीच एक और खतरे की घंटी बजी है. देश में कोरोना वायरस के डबल म्यूटेंट के बाद अब ट्रिपल म्यूटेंट वैरिएंट की एंट्री की खबर है
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार ने पूरे देश का दम निकाला हुआ है. हर दिन का आंकड़ा अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ रहा है, कोरोना मरीजों की बेकाबू होती तादात और मरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दहशत पैदा कर रही है. तीसरी लहर का ये कहर फिलहाल थमता नहीं दिख रहा, बल्कि एक ऐसा खुलासा हुआ है, जो होश और भी फाख्ता कर देगा. डबल म्यूटेंट वैरिएंट के बाद अब भारत में ट्रिपल म्यूटेंट वैरिएंट की एंट्री की खबर है कोरोना के ट्रिपल म्यूटेंट की एंट्री? अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, डबल म्यूटेंट वैरिएंट में एक और म्यूटेशन होने से इसके ट्रिपल म्यूटेंट में बदलने की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय को दी गई है. कोरोना के डबल म्यूटेंट वैरिएंट की स्पाइक प्रोटीन में तीसरा म्यूटेशन हुआ है. दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से लिए गए सैंपल में नया म्यूटेशन होते देखा गया है. इन राज्यों से लिए गए 17 सैंपल में ऐसा देखा गया है. ये वो राज्य हैं जहां कोरोना की दूसरी लहर भीषण कहर बरपा रही है, यहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. माना जा रहा है कि डबल म्यूटेशन वैरिएंट के कारण ही रफ्तार इतनी बढ़ी है और अब ट्रिपल म्यूटेंट वैरिएंट का पता चलने के बाद डर और बढ़ गया हैMore Related News