Coronavirus in Bihar: बिहार में सामने आए कोरोना संक्रमण के 1,174 नए मरीज, 97 फीसदी से अधिक हुई रिकवरी रेट
ABP News
देशभऱ में अभी तक कुल 2 करोड़ 83 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसमें से 3 लाख 35 हजार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. वहीं बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण में वृद्धी देखी है. मंलगवार को राज्य में एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.
पटनाः देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार होती दिख रही हैं. वहीं राज्य में सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोना के मामलों में वृद्धी देखी गई. राज्य में मंगलवार को 1,174 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 59 संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में लॉकडाउन के बाद रिकवरी रेट में लगातार वृद्घि दर्ज की जा रही है. मंगलवार को रिकवरी रेट 97.25 प्रतिशत दर्ज किया गया. सोमवार को राज्य में 1,113 कोरोना संक्रमितों सामने आए थे, जबकि 59 संक्रमितों की मौत हुई थी. सामने आए 1174 नए मामलेMore Related News