Coronavirus Children Vaccine: बच्चों की कोरोना वैक्सीन का इंतज़ार जल्द होगा खत्म, दो महीने के अंदर देश को मिल जाएगा टीका
ABP News
Coronavirus Children Vaccine: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बीजेपी सांसदों को बताया कि बच्चों की वैक्सीन का देश भर में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. वैक्सीन अगले 2 महीने में बाजार में आ सकती है.
Coronavirus Children Vaccine: देश में सितंबर-अक्टूबर महीने तक बच्चों की वैक्सीन आ सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान कही. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बीजेपी सांसदों को बताया कि जिस बच्चों की वैक्सीन का देश भर में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है वह वैक्सीन अगले 2 महीने में बाजार में आ सकती है क्योंकि उसको लेकर ट्रायल काफी आगे बढ़ चुका है. बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंत्री मनसुख मांडविया ने बीजेपी सांसदों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर काम काफी तेजी से चल रहा है. इसी कड़ी में बच्चों के ऊपर वैक्सीन का ट्रायल भी अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और उम्मीद की जा रही है कि सितंबर अक्टूबर तक बाजार में बच्चों की वैक्सीन भी उपलब्ध हो सकती है.More Related News