![Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 666 लोगों की मौत, 563 मौतें सिर्फ केरल से](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/19/4650a9b8aa647e336b813cd330a662cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 666 लोगों की मौत, 563 मौतें सिर्फ केरल से
ABP News
Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 326 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कल 666 लोगों की मौत हो गई.
Coronavirus Cases Today: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Covid 19) के नए मामलों में आज बढोतरी देखने को मिली है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 326 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कल 666 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 53 हजार 708 हो गई है. बड़ी बात यह है कि 666 मौतों में से 563 मौत सिर्फ केरल में दर्ज की गई हैं. जानिए देश में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.
उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम हुई
More Related News