
Coronavirus Cases: कोरोना का खतरा बढ़ा, देश में 24 घंटे में 44 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज
ABP News
India Coronavirus Cases: देश में अब तीसरी लहर के संकेत मिलने लगे हैं. केरल में कोरोना संक्रमण मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आधे से ज्यादा मामले यहीं मिल रहे हैं.
Coronavirus Cases Today: देश में कोरोना की तीसरी लहर आने का खतरा अभी बना हुआ है. पिछले लगातार तीन दिनों से 43 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं. शुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 44,230 नए कोरोना केस आए और 555 संक्रमितों की जान चली गई है. केरल में सबसे ज्यादा 22,064 नए मामले सामने आए. हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 42,360 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 1315 एक्टिव केस बढ़ गए. कोरोना संक्रमण के कुल मामलेमहामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 15 लाख 72 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 23 हजार 217 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 7 लाख 43 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 5 हजार 155 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.More Related News