
Coronavirus: 4 लाख से ज्यादा मरीजों में पोस्ट कोविड-19 की पेचीदगियां, रिसर्च से खुलासा
ABP News
एक रिसर्च के मुताबिक, कोरोना से उबरने के बाद उन लोगों में पेचीदगियां ज्यादा पाई गई जिनको संक्रमण का हल्का लक्षण या कोई लक्षण नहीं था. अमेरिका में 20 लाख लोगों के हेल्थ बीमा के आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद चौंकाननेवाला खुलासा हुआ.
कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की बड़ी तादाद को नए लक्षणों का सामना करना पड़ा है. ये खुलासा अमेरिका में एक रिसर्च के दौरान हुआ. शोधकर्ताओं का कहना है जिन लोगों को हल्के संक्रमण के लक्षण या कोई भी लक्षण नहीं था, उनके अंदर भी स्वास्थ्य से जुड़ी पेचीदगियां देखी गईं, जबकि पहले से उनको किसी तरह की समस्या भी नहीं थी. संक्रमण से उबरने के बाद भी दिक्कतउन्होंने 20 लाख लोगों के हेल्थ बीमा का डेटा विश्लेषण कर नतीजा निकाला. फेयरफेथ ने फरवरी से दिसंबर 2020 तक संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी डेटा का विश्लेषण किया और 2021 की फरवरी तक उनका फॉलोअप किया गया. रिसर्च से पता चला कि 4 लाख 54 हजार 477 मरीजों ने पोस्ट कोविड-19 के 30 दिन बाद लक्षणों की वजह से डॉक्टरी सलाह ली.More Related News