
Coronavirus: 17 महीनों बाद विदेशियों को मिलेगी सऊदी अरब में एंट्री, लेकिन पहले करना होगा ये जरूरी काम
ABP News
सऊदी एक अरब से विदेशी पर्यटकों के लिए अपना बॉर्डर खोल रहा है. हालांकि जिन्हें वैक्सीन की दोनों खुराक लग चुकी है, सिर्फ उन्हें ही टूरिस्ट वीजा जारी किए जाएंगे.
17 महीनों के बाद सऊदी अरब ने वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए अपना बॉर्डर खोल दिया है. कोविड महामारी के बाद सऊदी अरब ने सभी विदेशी पर्यटकों को देश आने पर रोक लगा दी थी जिससे पिछले दो साल के दौरान एक भी विदेशी पर्यटक हज में शामिल नहीं हो सके. हालांकि सऊदी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उमरा पर प्रतिबंध लगा रहेगा या इसमें कुछ छूट दी जाएगी. हर साल दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु सऊदी अरब उमरा के लिए जाते हैं. इस्लामिक धार्मिक अनुष्ठान उमरा को साल में कभी भी किया जा सकता है. प्रतिबंध लगने के बाद कोई भी विदेशी नागरिक उमरा में भी भाग नहीं ले सका. वैक्सीन के अलावा PCR Covid-19 test भी जरूरी सऊदी प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि विदेशी पर्यटकों के लिए एक अगस्त से किंग्डम अपना दरवाजा खोल देगा. साथ ही पर्यटकों के लिए जो वीजा निलंबित थे उन्हें भी बहाल कर दिए जाएंगे. हालांकि आदेश में कहा गया कि जिन पर्यटकों को सऊदी अरब द्वारा मान्य वैक्सीन की दोनों खुराक लग चुकी हैं, उन्हें ही सऊदी में प्रवेश की अनुमति होगी. सऊदी द्वारा मान्य वैक्सीन है Pfizer, AstraZeneca, Moderna, Johnson & Johnson. इसमें यह भी कहा गया है कि वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाने के बावजूद टूरिस्ट पर्मिट पर आने वाले पर्यटकों को देश में आने से 72 घंटे पहले के PCR Covid-19 test की रिपोर्ट भी दिखानी होगी.More Related News