CoronaVirus: हैलेट अस्पताल में PICU, NICU की हुई मॉकड्रिल, लखनऊ से आए नोडल अधिकारियों ने परखी तैयारियां
ABP News
COVID19: हैलेट अस्पताल में PICU, NICU की हुई मॉकड्रिल हुई. इस दौरान लखनऊ से आए नोडल अधिकारियों ने तैयारियों को परखा.
CoronaVirus: कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार एक्शन में है. आज प्रदेश में एक बार फिर मेगा वैक्सीनशन कैम्प का आयोजन किया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को परखने के लिए सभी जिलों में पर्यवेक्षक भेजे गए है. पर्यवेक्षक ये सुनिश्चित करेंगे कि कितनी तैयारी हो चुकी है और क्या-क्या बाकी है. कोरोनावायरस के खतरे को कम करने के लिए आज पूरे उत्तर प्रदेश में मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है. प्रदेश में आज 30 लाख कोविड वैक्सीनशन का लक्ष्य रखा गया है. सूबे में अगस्त महीने में अब तक 1 करोड़ 80 लाख से ज्यादा वैक्सीनशन हो चुका है. आज सिर्फ लखनऊ में ही 84 हज़ार से अधिक वैक्सीनशन का लक्ष्य रखा गया है. यानी कोरोना की तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर सरकार एक्शन में आ चुकी है. कोरोना टीकाकरण का मेगा वैक्सीनेशन कैंप आज आयोजित किया जाएगा. महानगर में 70 हज़ार से ज्यादा कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 277 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं. पूरे दिन में 70,300 लोगों को 277 सेंटरों पर वैक्सीन की डोज़ लगाई जाएगी. इसके लिए शासन से वैक्सीन की 69 हज़ार अतिरिक्त खुराक मिली है.More Related News