Coronavirus: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूल के 23 बच्चे कोविड-19 पॉजिटिव, बंगाल में 29 छात्रों को हुआ कोरोना
ABP News
Covid-19 Cases: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक स्कूल के 29 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिससे यहां हड़कंप मच गया.
Coronavirus New Cases: ओमिक्रोन (Omicron) के खतरे के बीच देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बिलासपुर सरकारी स्कूल में 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आने के बाद हड़कंप मच गया. बिलासपुर, राजकीय उच्च पाठशाला देलग में एक साथ 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी संक्रमित बच्चों को होम आइसोलेट कर दिया गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer) बिलासपुर डॉक्टर प्रवीण कुमार चौधरी ने स्कूल का दौरा भी किया है. उन्होंने जहां छात्रों और अध्यापकों की काउंसलिंग की तो वहीं संक्रमित होने की परिस्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीन चौधरी ने बताया कि वह खुद मौके पर गए थे और स्कूल प्रबंधन से स्थिति पर जानकारी ली. सभी संक्रमित बच्चों को होम आइसोलेट किया गया है. वह हर स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए हैं.