Coronavirus से निबटने का भारतीयों ने निकाला नायाब तरीका, Apps में बिता रहे ज्यादा समय
Zee News
भारत के संदर्भ में बात करें, तो टिकटॉक के वैकल्पिक ऐप के रूप में उभरे एमएक्स टकाटक (MXTakatak) भी जनवरी से मार्च तक की तिमाही में अधिक तेजी से उभरते ऐप के रूप में सामने आया है. डाउनलोड चार्ट में टिकटॉक अव्वल आया है, जबकि इसके बाद क्रमश: फेसबुक और इंस्टाग्राम (Instagram) का नंबर है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से निबटने के लिए भारत में लॉकडाउन लगाया गया. लेकिन इस आपदा को भी भारतीयों ने एक अलग तरह के अवसर में बदल दिया. ज्यादातर लोगों वर्क फ्रॉम होम के बीच टाइम पास करने का तरीका निकाल लिया. लोगों ने अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया में खर्च करना शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandamic) के समय में वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर वर्क फ्रॉम होम के नए नियम के शुरू होने के साथ लोग अब ज्यादा से ज्यादा वक्त ऐप्स (Apps) पर बिता रहे हैं. दुनिया भर में औसतन 4.2 घंटे का समय लोगों का ऐप्स पर ही चला जाता है, जो पिछले दो सालों के मुकाबले 30 फीसदी अधिक है. भारत में ऐसा होते सबसे अधिक देखा गया, जहां यूजर्स ने साल 2019 की पहली तिमाही के मुकाबले साल 2021 की पहली तिमाही में 80 फीसदी अधिक वक्त ऐप्स में बिताया.More Related News