![Coronavirus: विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी, यूरोप में फरवरी तक कोरोना से और 5 लाख लोगों की हो सकती है मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/02/20a2a65c485b9c33f7411b6dfff43426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Coronavirus: विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी, यूरोप में फरवरी तक कोरोना से और 5 लाख लोगों की हो सकती है मौत
ABP News
Coronavirus: WHO यूरोप प्रमुख ने यूरोप और मध्य एशिया के देशों में कोरोना संक्रमण की लहर वापस आने के संकेत दिए हैं. उनका कहना है कि संक्रमण के नहीं रुकने पर फरवरी तक 5 लाख और लोगों की मौत हो सकती है.
Coronavirus: यूरोप और मध्य एशिया के 53 देशों के क्षेत्र में कोरोना वायरस की एक और लहर आने का खतरा है या वे पहले से ही महामारी की नई लहर का सामना कर रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख डॉ. हैन्स क्लूज ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मामलों की संख्या फिर से करीब-करीब रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ने लगी है और क्षेत्र में प्रसार की रफ्तार 'गंभीर चिंता' का विषय है.
यूरोप में बढ़ सकता है संक्रमण
More Related News