
Coronavirus: रूस में कोरोना से नवंबर में 71000 से अधिक लोगों की मौत, इस एजेंसी का है दावा
ABP News
Russia Covid-19: रूस की सांख्यिकी एजेंसी रोसस्टैट (Statistics Agency Rosstat) ने कहा है कि देश में नवंबर में 71,000 से अधिक लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है
Russia Covid-19: रूस में कोरोना का कहर जारी है. देश में नवंबर के महीने में कोरोना से संक्रमित काफी संख्या में लोगों की मौत हुई है. रूस की सांख्यिकी एजेंसी रोसस्टैट (Statistics Agency Rosstat) ने गुरुवार को कहा कि देश में नवंबर में 71,000 से अधिक लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है, जो कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से एक नया और बेहद ही खतरनाक रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. सांख्यिकी एजेंसी ने कहा कि नवंबर में कुल 87,527 लोगों की मौत हुई थी जिसमें से 5,924 मामलों में कोरोना वायरस को मौत का कारण नहीं माना गया, जबकि 71,187 मामलों में वायरस को मौत की वजह बताई गई.
रूस में नवंबर में 71,000 से अधिक लोगों की मौत