Coronavirus: यूपी में 27 जिले हुए कोरोना मुक्त, जानिए कितने रह गए एक्टिव केस
ABP News
Coronavirus in UP: यूपी में 27 जिले कोरोना फ्री घोषित हो गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं.
Coronavirus in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है. प्रदेश के 27 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 98.7 फीसदी हो गया है. राहत की बात ये भी रही कि किसी भी जिले में कोरोना के नए आकड़े दोहरे अंक में नहीं आए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नए रोगियों में लखनऊ और प्रयागराज में चार-चार, गौतम बुद्धनगर में तीन तथा मेरठ, गाजियाबाद, गोरखपुर, आजमगढ़, सहारनपुर, फतेहपुर, महाराजगंज, संत कबीरनगर में एक-एक रोगी पाया गया है. 19 नए मामले सामने आएपिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा कोरोना के कारण दो लोगों की मौत भी हो गई. वहीं, कोरोना से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 22,825 तक पहुंच गया है. वहीं, 19 नये मामले आने से कुल रोगियों की संख्या 17,09,351 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, महाराजगंज, बलिया में एक-एक रोगी की मौत हुई है.More Related News