
Coronavirus: मास्क, सामाजिक दूरी, स्वच्छता और वेंटिलेशन को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन्स | पढ़ें पूरी खबर
ABP News
सरकार ने कहा है कि घरों में हवा आने-जाने की समुचित व्यवस्था होने से वायरल लोड कम होता है, जबकि जिन घरों, कार्यालयों में हवा के आने-जाने का उचित प्रबंध नहीं होता, वहां वायरल लोड ज्यादा होता है.कोविड वारयस हवा के जरिये फैलता है. जब कोई संक्रमित बोलता, गाता, हंसता, खांसता या छींकता है, तो वायरस थूक या नाक के जरिये हवा में तैरते हुये स्वस्थ व्यक्ति तक पहुंच जाते हैं.
Coronavirus: देश इस वक्त कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. इस बीच केंद्र सरकार ने मास्क, सामाजिक दूरी, स्वच्छता और वेंटिलेशन को लेकर नई गाइडलाइन्स जारी की हैं. सरकार ने कहा है कि भारत में महामारी की भीषणता को देखते हुए हम साधारण उपायों और व्यवहार से कोरोना के फैलाव को रोक सकते हैं, जिनका आसानी से पालन किया जा सकता है. गाइडलाइन्स में कहा गया है कि मास्क, सामाजिक दूरी, स्वच्छता का पालन किया जाए और घरों में हवा के आने-जाने की व्यवस्था हो. हवा आने-जाने से कम होता है वायरल लोड- सरकारMore Related News