Coronavirus: मास्क पहनना सभी के लिए क्यों है जरूरी, क्या है विशेषज्ञों की राय, जानिए
ABP News
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना सबसे महत्वपूर्ण उपायों में एक है. विश्व स्वास्थ संगठन ने तो वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोगों के लिए भी मास्क पहनना जरूरी बताया है.
दुनियाभर मे कोरोना वायरस के नए- नए वेरिएंट आने के बीच मास्क पहनना बचाव के सबसे महत्वपूर्ण उपायों में एक है. हालांकि, मास्क पहनने और वैक्सीन को लेकर विश्व स्वास्थ संगठन और अमरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के बीच मतभदे भी सामने आए हैं. विश्व स्वास्थ संगठन ने जहां सभी के लिए मास्क पहनना जरूरी बताया है, वहीं सीडीसी का मानना है कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी नहीं है. इस मुद्दे को लेकर विशेषज्ञों ने मिलीजुली राय व्यक्त की है. लेकिन मास्क पहनने की बात को लेकर सहमत हैं. विश्व प्रसिद्ध वायरल ट्रांसमिशन एक्सपर्ट प्रो. लिन्से मार का कहना है कि यह महामारी की स्थिति पर निर्भर करता है. आप जहां रह रहे हैं या फिर जहां जा रहे हैं, वहां संक्रमण की स्थति कैसी है, आप क्या काम करेंगे आदि मुद्दों के आधार पर तय होता है कि मास्क पहनना जरूरी है या नहीं. लेकिन प्रो. मार मानते हैं कि जिंदगी को किसी तरह से खतरे में डालने की बजाए मास्क पहनना बेहतर है.More Related News