
Coronavirus: महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएन्ट के 27 नए मामले, कुल संख्या पहुंची 100 के पार
ABP News
Coronavirus: महाराष्ट्र में डेल्टा वेरिएन्ट के मिलने का सिलसिला जारी है. सोमवार को 128 सैंपल में डेल्टा प्लस की पुष्टि हुई. कुल 188 सैंपल मुंबई में जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट के लिए भेजे गए थे.
Coronavirus Delta Plus variant: महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा वेरिएन्ट की संख्या में बढ़ोतरी जारी है. सोमावर को कोरोना के डेल्टा प्लस के 27 नए मामलों का पता चला है, जिससे कुल तादाद बढ़कर राज्य में 103 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 188 सैंपल भेजे गए थे. उनमें से 128 की पहचान डेल्टा वेरिएन्ट के तौर पर हुई है यानी कुल सैंपल का 68 फीसद. वहीं, दो सैंपल यानी 01.06 फीसद में कोरोना का अल्फा वेरिएन्ट की पुष्टि हुई है जबकि कप्पा वेरिएन्ट का पता 24 सैंपल यानी 12.76 फीसद में चला है. महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा वेरिएन्ट की बढ़ोतरी जारीMore Related News