Coronavirus: भारी नुकसान में Indian Railways, प्लेटफॉर्म टिकट से कमाई में आई 94% की कमी
Zee News
2020-21 के वित्त वर्ष में रेलवे को प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) से आमदनी पर भारी नुकसान (Railways in Huge Loss) हुआ है. आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस बार प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री से रेवेन्यु में करीब 94 प्रतिशत गिरावट आई है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के कारण रेलवे स्टेशनों (Railway Station) में प्रवेश प्रतिबंधित था. ऐसे में 2020-21 के वित्त वर्ष में रेलवे को प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) से आमदनी पर भारी नुकसान (Railways in Huge Loss) हुआ है. आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस बार प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री से रेवेन्यु में करीब 94 प्रतिशत गिरावट आई है. मध्य प्रदेश के चंद्र शेखर गौर के आरटीआई सवाल के जवाब में रेलवे ने बताया कि 2020-21 के वित्त वर्ष में फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री से उसे 10 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी. वित्त वर्ष 2019-20 में रेलवे को प्लेटफॉर्म टिकट से 160.87 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी जो पिछले 5 साल में सर्वाधिक थी.More Related News