![Coronavirus: ब्लैक फंगस को लेकर केजरीवाल सरकार ने उठाए ये जरूरी कदम, जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/8b1cdd39f4cf3be4d1ce02fb8acbdb01_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Coronavirus: ब्लैक फंगस को लेकर केजरीवाल सरकार ने उठाए ये जरूरी कदम, जानिए
ABP News
बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- हमें इस बीमारी को बढ़ने से भी रोकना है और जिनको ये बीमारी हो रही है, उन्हें जल्द से जल्द बेहतर इलाज देना है.ब्लैक फंगस के इलाज के लिए LNJP, GTB और राजीव गांधी अस्पताल में सेंटर बनाए जाएंगे. इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का पर्याप्त मात्रा में प्रबंध.
Coronavirus: देश में कोरोना वायरस महामारी से ठीक होने वाले कुछ लोगों में ब्लैक फंगस फैल रहा है. राजस्थान और तेलंगाना समेत कुछ राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. वहीं कई राज्यों ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. दिल्ली में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ब्लैक फंगस बीमारी के बढ़ते मामलों को लेकर अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की है. बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘’हमें इस बीमारी को बढ़ने से भी रोकना है और जिनको ये बीमारी हो रही है, उन्हें जल्द से जल्द बेहतर इलाज देना है.’’ उन्होंने कहा, ‘’इस बीमारी की रोकथाम और इलाज के लिए बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए गए हैं.’’More Related News