
Coronavirus: बिना लक्षणों वाले लगभग हर पांचवे मरीज ने किया लॉन्ग कोविड का अनुभव: स्टडी
ABP News
कोरोना मरीजों के लक्षणों पर नई स्टडी में कहा गया कि बिना लक्षण वाले मरीजों में हर पांचवे शख्स ने लॉन्ग कोविड का अनुभव किया है.
कोरोना मरीजों में कई अलग-अलग तरह के लक्षण देखे गए है जिनको लेकर दुनिया भर में कई स्टडी की जा रही हैं. वहीं अब एक नई स्टडी के मुताबिक कहा गया कि बिना लक्षण वाले मरीजों में हर पांचवे शख्स ने लॉन्ग कोविड का अनुभव किया है. इसका मतलब ये कि मरीज एक महीने से ज्यादा समय तक कोरोना की चपेट में रहा. वहीं, लक्षण गंभीर ना दिखने पर ज्यादातर ऐसे मरीज घर पर ही रहकर इलाज करते हैं. अमेरिका के एनजीओ फेयर हेल्थ ने देश के 19 लाख लोगों के नमूने के आधार पर इस स्टडी को पेश किया है.More Related News