
Coronavirus: पॉजिटिविटी रेट के मामले में गोवा सबसे आगे, महाराष्ट्र में अब सुधर रहे हालात
ABP News
देश में इस वक्त 11 ऐसे राज्य हैं जिनकी पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत से अधिक दर्ज हुई है. गोवा में 43 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट बनी है जिसके बाद वो पहले स्थान पर आ गया है. वहीं, कर्नाटक दूसरे स्थान पर आ पहुंचा है.
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचाया हुआ है. संक्रमितों की संख्या भले ही पहले के मुकाबले कम हुई हो लेकिन मामले अब भी रोजाना लाखों की संख्या में दर्ज हो रहे हैं. वहीं, मौतों का आंकड़े ने भी सरकार और प्रशासन की नींद उड़ा रखी है. राज्यों की पॉजिटिविटी रेट पर नजर डाली जाए तो 4 मई से 17 मई के बीच कर्नाटक में 32 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट दर्ज हुई है जिसके बाद राज्य दूसरे स्थान पर आ पहुंचा है. वहीं गोवा में 43 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट बनी है जिसके बाद वो पहले स्थान पर आ गया है. महाराष्ट्र की बात करें तो इस वक्त 4.2 लाख एक्टिव केस हैं तो केरल में 3.4 लाख एक्टिव केस मौजूद हैं.More Related News