![Coronavirus पीड़ितों के लिए Shikhar Dhawan ने दान किए Oxygen Concentrators, Gurugram Police ने लिखा खास मैसेज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/15/825088-shikhar-dhawan-ani.jpg)
Coronavirus पीड़ितों के लिए Shikhar Dhawan ने दान किए Oxygen Concentrators, Gurugram Police ने लिखा खास मैसेज
Zee News
देश और दुनिया के अन्य क्रिकेटर्स की तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी सामने आए हैं. गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने इस नेक काम के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग के लिए टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. मरीजों के लिए उन्होंने कई ऑक्सीन कंसंट्रेटर मशीन (Oxygen Concentrator Machine) दान की है. Taking forward our committed efforts. Grateful to for providing Oxygen Concentrators.. Grateful to serve my people in this pandemic through this small token of help! Always ready to help my people and society to my best. India shall rise and shine against this pandemic! गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने अपने दफ्तर में वितरण के पड़े ऑक्सीन कंसंट्रेटर्स (Oxygen Concentrators) की एक तस्वीर ट्वीट की और साथ ही इसके लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का शुक्रिया अदा किया है. गुड़गांव पुलिस ने शुक्रवार देर रात अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, हमारे प्रतिबद्ध प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान करने के लिए हम शिखर धवन के आभारी हैं. — Gurugram Police (@gurgaonpolice) — Shikhar Dhawan (@SDhawan25)More Related News