Coronavirus: पिछले 24 घंटे में सामने आए 24,354 नए मरीज, 234 लोगों
Zee News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मंत्रालय ने बताया कि एक्टिव मरीजों की तादाद वायरस के कुल मामलों का 0.81 फीसद है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24,354 नए मरीज सामने आने के बाद कुल मामलों की तादाद 3,37,91,061 पर पहुंच गई. जबकि 234 और मरीजों के जान गंवाने से मरने वालों की कुल तादाद 4,48,573 पर पहुंच गयी है. एक्टिव मरीजों की बात करें तो फिलहाल देशभर 2,73,889 मरीजों का इलाज चल रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मंत्रालय ने बताया कि एक्टिव मरीजों की तादाद वायरस के कुल मामलों का 0.81 फीसद है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. जबकि कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.86 फीसद है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या में 1,335 की गिरावट दर्ज की गयी है.