Coronavirus: धीमी पड़ रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 10 राज्यों में अभी खतरा बरकरार
ABP News
15 मई तक देश में कोरोना के 36 लाख 73 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले थे, जिनमें से 85 फीसदी यानी तकरीबन 31 लाख मामले सिर्फ इन दस राज्यों में है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि संक्रमण की दूसरी लहर ने अब वहां अपना असली असर दिखाना शुरू किया है.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार भले ही आहिस्ता-आहिस्ता धीमी पड़ रही है लेकिन देश के 10 राज्य अभी भी ऐसे हैं, जो खतरे के निशान से ऊपर हैं. लिहाजा सरकार को इन राज्यों पर न सिर्फ खास ध्यान देने की जरूरत है बल्कि यहां बरती गई थोड़ी-सी ढिलाई भी भारी पड़ सकती है. 15 मई तक देश में कोरोना के 36 लाख 73 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले थे, जिनमें से 85 फीसदी यानी तकरीबन 31 लाख मामले सिर्फ इन दस राज्यों में है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि संक्रमण की दूसरी लहर ने अब वहां अपना असली असर दिखाना शुरू किया है. पहली लहर का असर पहाड़ी राज्यों में न के बराबर ही देखने को मिला था लेकिन अब दूसरी लहर वहां जिस तरह से कहर बरपा रही है, वह चिंता का विषय है.More Related News