Coronavirus: दूसरी लहर में भारतीय फैशन डिजाइनर आए साथ, इस तरह बढ़ाया मदद का हाथ
ABP News
कोरोना वायरस की वर्तमान प्रलयकारी लहर का प्रभाव हर घर में महसूस किया जा रहा है. लगभग देशव्यापी बंद के अलावा, दूसरी लहर ने बहुत सारे लोगों को बेबस बना दिया है क्योंकि इस संकट से निबटने का बोझ फ्रंटलाइन वर्कर्स पर गिर रहा है. लेकिन फैशन उद्योग की बिरादरी दिखा रही है कि कैसे दयालुता का मामूली काम भी महत्वपूर्ण होता है.
खतरनाक कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश को अपंग और हृदयविदारक बना दिया है. पिछले दो सप्ताह में प्रभावशाली लोगों ने कोविड-19 से संबंधित महत्वपूर्ण संसाधन की जानकारी पहुंचाने की कोशिश की है. उन्होंने वायरस से लड़ने के लिए फंड इकट्ठा करने का अभियान भी शुरू किया है. इस कड़ी में अब, भारतीय फैशन डिजाइनर भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने धन जुटाने और महामारी से जुड़ी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से साझा करने की मुहिम चलाई है. कुछ ब्रांड ने एलान किया है कि उनकी बिक्री का एक हिस्सा दूसरी लहर से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, तो वहीं कुछ संकट की घड़ी में फंड इकट्ठा करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. नामी फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने अपने सोशल मीडिया पेज को कोविड-19 हेल्पलाइन में बदल दिया है. उसमें संकट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी का जिक्र है और उनका सोशल मीडिया चैनल अस्पताल से लेकर मेडिकल आपूर्ति की हर मांग को बढ़ा रहा है. पिछले साल मार्च में भारत के सबसे बड़े फैशन हाउस ने एलान किया था कि उनका फाउंडेशन छोटे ब्रिकेताओं, किसान और कंपनी के कर्चमारियों के लिए समर्पित है.More Related News